चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े भूपिंद्र सिंह राठौर का मंगलवार को अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से वकील समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। राठौर लंबे समय से वकालत के क्षेत्र में सक्रिय थे और कई अहम पदों पर कार्य कर चुके थे।
उनकी याद में मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ बार काउंसिल की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें उनके योगदान को याद करते हुए शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा के सभी जिला कोर्ट में नो-वर्किंग डे रहेगा। इस दिन अधिवक्ता किसी भी केस की सुनवाई में भाग नहीं लेंगे।
बार काउंसिल के अतिरिक्त सचिव ने जानकारी दी कि भूपिंद्र सिंह राठौर न सिर्फ करनाल डीबीए के तीन बार अध्यक्ष रहे, बल्कि उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य और उपाध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पदों पर भी अपनी सेवाएं दीं। 1997 से लेकर 2013 तक वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़े रहे। उनके निधन को वकील समुदाय ने एक बड़ी क्षति बताया है।