चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल प्रशासन को एनआईए के एक आरोपी को बिना कोर्ट की मंजूरी के दूसरी जेल भेजना भारी पड़ गया है। आरोपी कमलदीप सिंह को चुपचाप होशियारपुर जेल भेजा गया, जिसकी जानकारी अदालत को नहीं दी गई। इस पर नाराजगी जताते हुए एनआईए की विशेष अदालत ने बुड़ैल जेल सुपरिंटेंडेंट को नोटिस जारी कर 25 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
जनवरी 2024 में कोयला कारोबारी की कोठी पर फायरिंग और 6 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में कमलदीप सिंह भी आरोपी है। हाल ही में जब इस केस का ट्रायल शुरू हुआ और आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ, तब खुलासा हुआ कि उसे चंडीगढ़ से बाहर भेज दिया गया है। कोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही माना है।
यह मामला पहले चंडीगढ़ पुलिस के पास था लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लिंक सामने आने के बाद एनआईए ने केस अपने हाथ में लिया। अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनआईए का कहना है कि जांच अंतिम चरण में है।