चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: शिमला विश्वविद्यालय में कैनोइंग और कयाकिंग टीम के लिए कोचिंग शिविर
शिमला विश्वविद्यालय ने अपनी कैनोइंग और कयाकिंग टीम को मजबूत करने के लिए एक विशेष कोचिंग कैंप का आयोजन किया है। इस शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को 11 से 17 मार्च 2025 तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा पौंग डैम वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप के लिए तैयार करना है। शिविर में कोच शाम लाल खिलाड़ियों को विभिन्न तकनीकों और रणनीतियों की गहन ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि वे प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग शामिल हैं। पुरुष टीम में 10 और महिला टीम में 10 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। खिलाड़ी विभिन्न श्रेणियों जैसे कयाक सिंगल, कयाक डबल और कयाक फोर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस टीम में आर्यन संब्याल, विकास कुमार, सुशांत कुमार, शरीफ मोहम्मद, विनय ठाकुर, सुलक्ष ठाकुर, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, अक्षिता, निकिता, तन्वी, तनीषा और निकिता जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
कोच शाम लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोचिंग कैंप न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारेगा, बल्कि उन्हें जल क्रीड़ा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल को सराहा है और उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।