चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: त्योहारों के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। 28 सितंबर से 21 अक्टूबर तक शहर के कई सरकारी स्कूलों और खुले मैदानों को अस्थायी पार्किंग स्थल घोषित किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये पार्किंग स्थल केवल स्कूल के समय समाप्त होने के बाद या छुट्टियों में ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। वाहन की सुरक्षा और चोरी की जिम्मेदारी पूरी तरह से मालिक की होगी।
पुलिस ने सेक्टर 8, 15, 18, 19, 20, 22, 29, 30, 31, 32, 34, 35, 36, 37, 38, 40, 41, 44, 45, 46, 47 और मनीमाजरा मार्केट के आसपास के स्कूलों और मैदानों को पार्किंग स्थल बनाया है। इनमें गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु नानक खालसा स्कूल, केवी स्कूल, दिव्या पब्लिक स्कूल और संजय पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों और मार्केट एसोसिएशन को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने वाहन मार्केट के सामने न खड़ा करें और अस्थायी पार्किंग का ही उपयोग करें। मार्केट एसोसिएशन अपने स्वयंसेवक तैनात करें ताकि पुलिस की मदद हो सके।
ग्राहकों को भी गाड़ियां स्कूल और मैदानों में बनी पार्किंग में ही खड़ी करने को कहा गया है। सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी और अवैध कब्जा न होने दिया जाएगा। दुकानदार साइकिल ट्रैक और पैदल पथ पर भी गाड़ियां न खड़ी करें।