चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हिसार और नरवाना के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंबाला से अंब अंदौरा के बीच चलने वाली 64563-64 मेमू ट्रेन के विस्तार को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन चंडीगढ़ से कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, जाखल, उकलाना और बरवाला होते हुए हिसार तक चलेगी। इससे इस रूट के यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा का फायदा मिलेगा और वे कम किराए में सफर कर सकेंगे। जल्द ही इस ट्रेन के परिचालन की तारीख भी तय कर दी जाएगी।
इस नई सुविधा से खासतौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों को फायदा होगा। ट्रेन सुबह 04:10 पर नरवाना पहुंचेगी और 10 मिनट बाद 04:20 पर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी। वहां यह 05:55 पर पहुंचेगी, जिससे छात्र आसानी से अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय समय पर पहुंच सकेंगे। वापसी में यह ट्रेन 20:30 पर कुरुक्षेत्र से चलेगी और 21:45 पर नरवाना पहुंच जाएगी, जिससे छात्रों को आने-जाने में आसानी होगी।
इस ट्रेन का विस्तार प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को पहले ही भेजा जा चुका था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। फिलहाल जींद से हिसार के बीच एक ट्रेन सेवा है और चंडीगढ़ से भी एक ही ट्रेन चलती है, लेकिन इस विस्तार से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नरवाना, जाखल और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग अब हिसार तक कम समय और कम खर्च में पहुंच सकेंगे।
इस रूट पर प्रमुख स्टेशन और उनके समय भी निर्धारित कर दिए गए हैं। ट्रेन अंबाला से 19:25 पर रवाना होगी, 20:08 पर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी और 20:30 पर वहां से चलेगी। 21:02 पर कैथल, 21:45 पर नरवाना, 23:20 पर जाखल, 23:58 पर उकलाना और 01:05 पर रायपुर हरियाणा पहुंचकर हिसार तक अपनी यात्रा पूरी करेगी। इससे इस क्षेत्र के छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।