चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: धनबाद से चंडीगढ़ के लिए यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये दोनों ट्रेनें अप्रैल से जून तक अलग-अलग दिन और समय पर चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन ‘धनबाद-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल’ 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को चलाई जाएगी, जबकि वापसी में चंडीगढ़ से यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 03313 रात 11:50 बजे धनबाद से रवाना होगी और चंडीगढ़ अगली सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी।
दूसरी ओर, एक और विशेष ट्रेन ‘धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल’ भी 15 अप्रैल से शुरू होकर 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन – मंगलवार और शुक्रवार – को धनबाद से रवाना होगी। इसके तहत कुल 22 ट्रिप्स का संचालन होगा। ट्रेन संख्या 03311 रात 11:50 बजे धनबाद से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़ से हर गुरुवार और रविवार सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
इन दोनों विशेष ट्रेनों में अलग-अलग रैक का उपयोग किया जाएगा। पहली ट्रेन में ‘धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल’ के रैक लगाए जाएंगे, जिसमें कुल 22 कोच होंगे। इसमें थर्ड एसी इकॉनमी के 10, थर्ड एसी के 5, सेकंड एसी के 5 और दो पावर कार शामिल होंगे। वहीं दूसरी ट्रेन को गरीब रथ के रैक से चलाया जाएगा, जिसमें थर्ड एसी के 16 कोच और जनरेटर कार होंगे।
इस स्पेशल ट्रेन सेवा का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालना है। साथ ही, झारखंड और पंजाब के बीच आवागमन को सुविधाजनक बनाना भी रेलवे का मुख्य उद्देश्य है। रेलवे द्वारा इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी और यह उन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगी जो गर्मियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं।