चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन सेवा की मंजूरी मिल गई है। रेलवे ने इस ट्रेन को हरी झंडी दे दी है और अब जल्द ही इसकी शुरुआत की तारीख घोषित की जाएगी। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर यह मांग रखी थी, जिसे मंत्री ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चंडीगढ़ से और दो दिन उदयपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 20989 उदयपुर से बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इससे दोनों शहरों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलने वाली है।
इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच होंगे और यह राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, अलवर, रोहतक, कुरुक्षेत्र समेत कुल 22 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के संचालन से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के यात्रियों को भी फायदा होगा। सांसद मन्नालाल रावत ने इस सुविधा के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है।
गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर से मुंबई के लिए नियमित ट्रेन और तरनतारन से नांदेड़ साहब के लिए भी रेल सेवा शुरू करने की मांग रखी है। फिलहाल उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसकी शुरुआत का इंतजार किया जा रहा है।