चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में यूटी पावरमैन यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रधान अमरीक सिंह ने की। बैठक में यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कर्मचारियों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि सीपीडीएल प्रबंधन की जिद्दी और नकारात्मक सोच के कारण कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
गोपाल दत्त जोशी ने ऐलान किया कि 23 जून से सभी सब-डिविजनों में चरणबद्ध रैलियां की जाएंगी, ताकि अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई जा सके। इसके बाद 24 जून को एक बड़ा कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। 4 जुलाई को सेक्टर-34 स्थित सीपीडीएल कार्यालय के सामने जोरदार धरना और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई, तो 9 जुलाई को पूर्ण हड़ताल की जाएगी।
बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि विभाग में 90 प्रतिशत से अधिक अधिकारी और उनके नजदीकी लोगों को समायोजित कर लिया गया है, जबकि बाकी कर्मचारियों को कंपनी में भेज दिया गया है। यूनियन ने कहा कि यह पूरा मामला जांच के योग्य है, क्योंकि न तो सरकार और न ही कंपनी कर्मचारियों की बातों को गंभीरता से ले रही है।