चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: गुरुग्राम से चंडीगढ़ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हरियाणा रोडवेज ने एक नई वोल्वो बस सेवा शुरू की है, जो कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए संचालित होगी। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को अब केवल पांच घंटे में चंडीगढ़ पहुंचने की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले इस सफर में छह से सात घंटे लगते थे। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि यह नई सेवा यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ आरामदायक यात्रा का भी अनुभव कराएगी।
नई बस सेवा के तहत पहली वोल्वो बस गुरुग्राम बस स्टैंड से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और बादली, केएमपी, कटरा एक्सप्रेसवे, 152डी और जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, दूसरी बस सुबह 11 बजे गुरुग्राम से प्रस्थान करेगी, जो पानीपत और करनाल के रास्ते चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से गुरुग्राम के लिए पहली बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी, जबकि दूसरी बस शाम 5:30 बजे रवाना होगी, जो जीरकपुर, 152डी, कटरा एक्सप्रेसवे, केएमपी और बादली होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी।
यह बस सेवा गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए न केवल एक बेहतरीन परिवहन विकल्प है, बल्कि समय की भी बचत करेगी। नई वोल्वो सेवा से यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे उनके सफर की गुणवत्ता में सुधार होगा।