चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: धनबाद शहर में गुरुवार की रात मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना के तहत राइजिंग पाइपलाइन की लीकेज मरम्मत का काम चलता रहा। यह कार्य एजेंसी मेसर्स अभय कुमार सिन्हा द्वारा शटडाउन लेकर किया गया, ताकि रॉ वाटर की आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोका जा सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत का काम देर रात तक पूरा कर लिया गया है और शुक्रवार की सुबह इंटकवेल मोटर को फिर से चालू कर दिया जाएगा। हालांकि, पानी भेलाटांड़ के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक शाम तक ही पहुंच पाएगा, इस कारण शुक्रवार को भी जलापूर्ति बाधित रहेगी।
शहर में कुल 19 जलमीनारों के माध्यम से जलापूर्ति होती है, लेकिन गुरुवार को अधिकांश जलमीनारों में आपूर्ति ठप रही। इनमें गोल्फ ग्राउंड, मटकुरिया, मनईटांड़, हीरापुर, स्टील गेट, धनसार, भूली और पुलिस लाइन जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक कुछ जलमीनारों में आंशिक जलापूर्ति संभव है, मगर पूरे शहर में सामान्य आपूर्ति बहाल होने में समय लग सकता है। इन जलमीनारों के जरिये पांच लाख से अधिक आबादी को रोजाना पानी मुहैया कराया जाता है।
राइजिंग पाइपलाइन की हालत भी चिंता का विषय रही है, जिसमें 200 से अधिक जगहों पर लीकेज की समस्या थी। शटडाउन के दौरान इन लीकेज को ठीक किया गया और साथ ही कई पुराने व क्षतिग्रस्त वॉल्व व अन्य उपकरणों को बदला गया। साथ ही पाइपलाइन से जुड़े कई अवैध कनेक्शनों को भी बंद किया गया, ताकि भविष्य में पानी की बर्बादी रोकी जा सके और सिस्टम पर अनावश्यक दबाव न पड़े।
जल संकट की वजह से गुरुवार को शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सप्लाई बंद होने के कारण कई लोगों को बोतलबंद पानी या टैंकर मंगवाना पड़ा। वहीं, कुछ इलाकों में लोगों को चापाकल के सहारे ही प्यास बुझानी पड़ी। शुक्रवार को भी स्थिति समान रहने की संभावना है, जिससे लोगों को दो दिन तक पानी की किल्लत से गुजरना होगा।