चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे तापमान ने न केवल लोगों को परेशान किया है, बल्कि पक्षियों की हालत भी खराब कर दी है। गर्म हवाओं और तेज धूप से पक्षियों को राहत देने के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग ने बर्ड पार्क में खास इंतजाम किए हैं। विभाग का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चिलचिलाती गर्मी में भी पक्षी सुरक्षित और सहज रहें।
बर्ड पार्क में अब वाटर फैन लगाए गए हैं, जो लगातार हल्की फुहार छोड़ते रहते हैं। इससे पार्क के वातावरण में नमी बनी रहती है और तापमान कुछ हद तक कम रहता है। इस ठंडक से पक्षियों को राहत मिलती है और वे खुद को आरामदायक महसूस करते हैं।
विदेशी पक्षियों, खासकर मकाओ प्रजाति के लिए वन विभाग ने अलग से कूलर की व्यवस्था की है। ये पक्षी गर्मी के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं, इसलिए उनके लिए अलग से ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। ऐसे कूलिंग इंतजाम उनके लिए जीवनदायी साबित हो सकते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर तेज धूप और लू से पक्षियों के पंख और त्वचा प्रभावित हो सकती है। ऐसे में वाटर फैन और कूलर जैसे उपाय गर्मियों में उन्हें आराम देने के लिए बेहद जरूरी हैं। यह पहल न केवल उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि पशु कल्याण की दिशा में एक अहम कदम भी है।