चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के गांव दड़वा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की करंट लगने से जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 31 वर्षीय शिवम शराब ठेके के अहाते की छत पर बोर्ड लगाने के लिए गया था। छत के ऊपर से 66 केवी की हाई वोल्टेज बिजली की तार गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शिवम को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन करंट लगने के चलते किसी की कोशिश सफल नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चरी में भेज दिया गया। मृतक की पहचान दड़वा निवासी शिवम के रूप में की गई है।
पुलिस को दी जानकारी में मृतक के साथियों ने बताया कि वे तीन लोग बोर्ड में लाइट फिट करने के लिए आए थे। जब वे छत पर चढ़े तो उन्होंने शिवम को आगे न जाने की हिदायत दी थी, क्योंकि वहां बिजली की तारें थीं। मगर शिवम ने बात को नजरअंदाज कर थोड़ा आगे बढ़ गया, और तभी तार के पास आने से उसे जोरदार करंट लग गया।
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के साथियों और अहाता संचालकों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों और किसी लापरवाही की जांच की जा रही है, ताकि आगे ऐसे हादसों से बचा जा सके।