चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में युवाओं ने देश सेवा में भागीदारी बढ़ाने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं। प्रशासन की अपील पर बड़ी संख्या में युवाओं ने सिविल डिफेंस के लिए पंजीकरण कराया। डीसी के मुताबिक, कैंप में 800 से 1000 लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन करीब 3000 लोग पहुंच गए, जिसके बाद उन्हें सेक्टर-17 के तिरंगा पार्क में शिफ्ट कर वहां ट्रेनिंग दी गई।
डीसी ने बताया कि पहले चंडीगढ़ में 300 सिविल डिफेंस के वॉलंटियर थे, लेकिन अब यह संख्या 3300 तक पहुंच गई है। अब सभी आवेदनों को सेक्टर के हिसाब से बांटा जाएगा और एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर इनकी मदद ली जा सके। इस पहल के तहत शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में एक नामांकन व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जहां सुबह से ही युवा पहुंचने लगे थे।
टैगोर थिएटर में भीड़ बढ़ने पर युवाओं को सेक्टर 17 के तिरंगा पार्क जाने के लिए कहा गया, जहां ट्रेनिंग दी जा रही है। तिरंगा पार्क जाते समय युवाओं ने 'वंदे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाना है, इसलिए चंडीगढ़ से बाहर के युवाओं से अपील की गई है कि वे रजिस्ट्रेशन न कराएं, क्योंकि संकट के समय उनका तुरंत पहुंचना मुश्किल हो सकता है।
डीसी ने युवाओं से अपील की है कि वे आगे आएं, प्रशिक्षित हों और जरूरत के समय देश सेवा के लिए तैयार रहें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।