चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: सितंबर 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी जांच में एनआईए ने महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए हैं। जांच से पता चला कि इस हमले के पीछे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का हाथ था और इसको अंजाम देने के लिए अमेरिका और आर्मेनिया में स्थित आतंकवादी संगठनों ने फंडिंग उपलब्ध कराई।
एनआईए के अनुसार, हमले का निशाना पंजाब के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी थे। योजना पाकिस्तान में स्थित BKI के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा तैयार की गई थी, जबकि अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने इसे अंजाम देने में मदद की।
जांच से यह भी सामने आया कि BKI अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए भारत की आंतरिक सुरक्षा को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है। एनआईए ने इस मामले में स्पष्ट किया कि संगठन विदेशों में फंडिंग कर भारतीय सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाने की योजना बना रहा था।