चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत परिसर में एक ठग गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को चालान निकलवाने का भरोसा देकर उनसे बड़ी ठगी कर रहा था। अब तक कम से कम 12 लोगों से हजारों रुपये ऐंठे जा चुके हैं। मामला तब सामने आया जब मनीमाजरा निवासी नीतन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी।
नीतन ने बताया कि अदालत परिसर में उसे एक व्यक्ति ने मदद का झांसा दिया और क्यूआर कोड के जरिए 4,300 रुपये वसूल लिए। इसके बाद बार-बार पैसों की मांग की गई, लेकिन न तो काम हुआ और न ही रकम लौटाई गई। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अलग-अलग इलाकों से आए कई लोगों को शिकार बना चुका है।
पीड़ितों की सूची:
विक्टोरिया सिटी एन्क्लेव, जीरकपुर: शुशिला – 7,000 रुपये
सेक्टर-52: दीपक कुमार – 1,500 रुपये
हवलदार कुलविंदर सिंह – 3,500 रुपये
रवि कुमार – 2,000 रुपये
मलोया: सोनू – 3,500 रुपये
मोहाली: विवेक राय – 14,000 रुपये
रामदरबार: मुकेश कुमार – 4,000 रुपये
बठिंडा: नवकरण – 2,500 रुपये
सेक्टर-44: अमरिल लाल – 3,000 रुपये
इंदरा कॉलोनी: विनोद कुमार – 1,600 रुपये
सेक्टर-36 थाना पुलिस ने योगी उर्फ यश राणा, संजीव चौधरी, योगेश कुमार, अमित और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 318(4), 319(2), 316(2), 61(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।