चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: हरियाणा कैडर के एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में स्थित सरकारी आवास में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को फिलहाल सेक्टर 16 के अस्पताल में ले जाया गया है।
पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हाल ही में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे। उनके निजी आवास में ही उन्होंने कथित रूप से खुद को गोली मारी। बताया जा रहा है कि सोमवार को उनके घर के बेसमेंट में उनकी बेटी ने उन्हें खून से लथपथ देखा और पुलिस को सूचित किया।
सूत्रों के अनुसार, वाई पूरन कुमार ने बीते साल “वन ऑफिसर वन हाउस” पॉलिसी के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कई अधिकारियों द्वारा एक से अधिक सरकारी आवास लेने और पूर्व डीजीपी व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पर जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया था। बीते डेढ़ साल से वह इन मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहे थे।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे उन्हें शूटिंग की सूचना मिली। सीएफएसएल टीम जांच कर रही है और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है। एएसपी ने सुसाइड नोट और गोलियों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।