चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट जतिन सलवान की जमानत अर्जी पर अब सुनवाई 1 सितंबर को होगी। सलवान ने 26 अगस्त को जमानत अर्जी दाखिल की थी, लेकिन वीरवार को सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि सीबीआई ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया।
सलवान और बिचौलिये सतनाम सिंह को सीबीआई ने 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जेल में हैं। सीबीआई के अनुसार दोनों आरोपित एक तलाक के केस में रिश्वत मांग रहे थे। फिरोजपुर निवासी हरसिमरनजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी बहन का तलाक मामला बठिंडा की अदालत में लंबित है।
शिकायत के अनुसार, एडवोकेट सलवान ने जज के नाम का हवाला देकर 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि उसकी बहन के पक्ष में फैसला सुनिश्चित कराया जा सके। सीबीआई ने सूचना मिलने पर पहले सतनाम को पकड़ा और फिर सलवान को गिरफ्तार किया।