चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: आज से सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में एक खास एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध आर्किटेक्ट ली कार्बूजिए द्वारा डिज़ाइन की गई इमारतों के मॉडल और आर्किटेक्ट एसडी शर्मा के कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 12 फरवरी तक चलेगी और इसका आयोजन म्यूजियम और A3 फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
A3 फाउंडेशन का उद्देश्य आर्ट, आर्किटेक्चर और एस्थेटिक्स को बढ़ावा देना है, जिसे आर्किटेक्ट संगीत शर्मा ने स्थापित किया था। एग्जीबिशन का उद्घाटन पेरिस स्थित फाउंडेशन ली कार्बूजिए की डायरेक्टर ब्रिगिट बाउवियर और चंडीगढ़ पहुंचे अन्य विशेष अतिथियों द्वारा किया गया।
इस प्रदर्शनी में आर्किटेक्ट एसडी शर्मा के छह दशकों के करियर को करीब 70 पैनलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें चंडीगढ़ और आसपास के प्रमुख आर्किटेक्ट्स के अलावा पंजाब और हरियाणा के पूर्व चीफ आर्किटेक्ट्स, और आईआईए एवं आईआईआईडी के चेयरमैन मनमोहन खन्ना भी शामिल हैं।
इसके साथ ही, इस एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में आर्किटेक्चर के विद्यार्थी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं, जो इस विशेष प्रदर्शनी से प्रेरणा ले रहे हैं।