चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज (7 मई) रात तक सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अमृतसर से आज की सभी 22 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि पंजाब के पांच जिलों - अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
चंडीगढ़ में इस कार्रवाई को लेकर लोगों में जश्न का माहौल है। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता यंकी कालिया ने पाकिस्तान पर हमले की खुशी में मिठाइयां बांटीं और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने पहलगाम में हमारे लोगों को मारा था, उसी तरह उन्हें भी मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए था।
वहीं, प्रेमपाल चौहान ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास में मिठाइयां बांटते हुए कहा कि पाकिस्तान को ऐसा ही करारा जवाब मिलना चाहिए था और वे पूरी तरह से सेना और देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। इसी तरह, आईएम जोड़ियन के प्रेजिडेंट तनेजा ने भी अपने मोहल्लेवासियों के साथ जश्न मनाते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।