चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में शराब कारोबार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। यहां 16 शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस फीस जमा नहीं करवाई, जिसके बाद एक्साइज विभाग ने उनके ठेके बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 14 ठेके एक ही परिवार के नाम पर हैं, जो लंबे समय से फीस समय पर न भरने के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
विभाग के मुताबिक, इस परिवार को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते अब पूरे समूह के ठेकों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, एक्साइज विभाग इन ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने जा रहा है ताकि भविष्य में वे किसी नई निविदा में हिस्सा न ले सकें।
इस बीच, अन्य शराब ठेकेदारों ने शिकायत की है कि आदेश जारी होने के बावजूद कई ठेके अब भी खुले हुए हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बिना फीस भरे ये ठेके अवैध रूप से चालू हैं और खुलेआम शराब बेची जा रही है। उन्होंने सबूत के तौर पर ठेकों की तस्वीरें भी विभाग को भेजी हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि एक्साइज विभाग अपने ही आदेशों को कितनी सख्ती से लागू करेगा। अगर विभाग ने समय पर सख्त कदम नहीं उठाए, तो यह मामला न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाएगा बल्कि ईमानदार ठेकेदारों के लिए भी नुकसानदेह साबित होगा।