चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: दीवाली की सुबह खुशियों के बीच सेक्टर 40 में एक भयावह वारदात सामने आई। 55 वर्षीय सुशीला नेगी की हत्या उनके ही बेटे रवि नेगी ने कथित रूप से की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रवि ने अपनी मां के गले पर चाकू से 16 वार किए।
घटना के तुरंत बाद आरोपी ने अपने दोस्त को फोन किया और बहाना बनाया कि उसे जरूरी काम है और उसकी गाड़ी चाहिए। इसके बाद रवि दोस्त की कार लेकर फरार हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह अचानक सुशीला के घर से चीख-पुकार की आवाजें आईं, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था।
पड़ोसी आकाश बैंस ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और देखा कि सुशीला फर्श पर खून में लथपथ पड़ी थीं। वहीं, रवि खून से लथपथ चाकू लेकर वहां से भाग गया।
पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी को सोनीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया। मामला सोमवार सुबह करीब सात बजे का है। पुलिस अब हत्या के कारण और आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच कर रही है।