चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ में इस साल दिवाली के दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति बीते साल की तुलना में काफी बेहतर रही। दिवाली के अगले दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मॉडरेट’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
सेक्टर 53 में AQI 94 दर्ज किया गया, जो संतोषजन्य (Satisfactory) श्रेणी में आता है। वहीं, सेक्टर 22 और सेक्टर 25 में AQI 179 रहा, यानी ये दोनों इलाके मॉडरेट श्रेणी में शामिल हुए। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (CPCC) ने यह जानकारी सेक्टर-19 कार्यालय के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर साझा की। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बदलाव और आसपास के इलाकों में पराली जलाने के कारण आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में गिरावट संभव है।
पिछले साल 2024 में दिवाली पर शहर में प्रदूषण काफी अधिक था। सेक्टर 53 में AQI 350 तक पहुंच गया था, जबकि सेक्टर 25 में यह 341 रिकॉर्ड किया गया था। इस साल के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि दिवाली 2025 में प्रदूषण की मात्रा पिछले साल के मुकाबले लगभग 50% कम रही।
प्रशासन की ओर से शहर में दिवाली पर केवल सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति दी गई थी, जिससे वायु गुणवत्ता बेहतर रहने में मदद मिली।