चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ के मशहूर सेक्टर-17 मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मार्केट के बीचों-बीच अचानक जमीन के नीचे से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। इस नजारे को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए और तुरंत मौके पर भीड़ जमा हो गई। मार्केट में भगदड़ जैसा माहौल बन गया।
हड़कंप के बीच दुकानदारों ने बिना देर किए दमकल विभाग को सूचना दी। शुरुआती जांच में पता चला कि अंडरग्राउंड केबल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे धुएं के बाद आग की लपटें उठने लगीं। घटना से कुछ देर के लिए मार्केट में दहशत का माहौल बन गया।
हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल हालात सामान्य हैं और बिजली विभाग जांच में जुटा है।