चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने खास तैयारियां की हैं। आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इस दौरान उप राष्ट्रपति जीएमसीएच-32, पंजाब राज भवन और पीजीआई जैसी अहम जगहों का दौरा करेंगे।
यातायात विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज यानी 5 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/3) तक और सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) होते हुए पंजाब राज भवन तक आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
इसके अलावा अगले दिन, यानी 6 जून को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक फिर से यही रूट अस्थायी रूप से बंद रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रीयल-टाइम अपडेट देती रहेगी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।