चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल की टीम ने लॉरेंस गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, बाइक, 50 ग्राम हेरोइन और 4.40 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। यह कार्रवाई ऑपरेशन सेल डीएसपी विकास श्योकंद की देखरेख में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार उर्फ अमन (मौली जागरा) और दीपक थापा उर्फ कांचा (सेक्टर-38 वेस्ट) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना-49 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दोनों का रिमांड लिया, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंटरस्टेट ड्रग तस्कर, जो लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है, चंडीगढ़ में नशा सप्लाई और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने सेक्टर-48 की इनर मोटर मार्केट में नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और हेरोइन बरामद हुई। उसने अपना नाम नरेंद्र कुमार बताया।
पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसे यह नशा दीपक थापा ने दिया था। इसके बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 4.40 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। दीपक की निशानदेही पर सेक्टर-33 के एक मंदिर के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले। दीपक पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 2018 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नयागांव में एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या की थी। इसके अलावा, वह 2017 में चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास के मामले में भी आरोपी है। हाल ही में वह 16 फरवरी 2024 को एनडीपीएस एक्ट के तहत जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।