लखनऊ न्यूज डेस्क: लखनऊ के प्रसिद्ध लोकबंधु अस्पताल में हाल ही में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ तीमारदार महिला डॉक्टर को बाल खींचकर घसीटते हैं और उन्हें बुरी तरह से पीटते हैं।
पेट दर्द के चलते राजाजीपुरम के 65 वर्षीय निवासी राजेश टंडन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर ज्योति कृष्णमूर्ति ने तुरंत मरीज को भर्ती कर लिया। लेकिन इलाज के दौरान, मरीज के साथ आई तीन-चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गईं और उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने लगीं।
महिला डॉक्टर ने इस घटना की सूचना तुरंत अस्पताल के निदेशक को दी और स्थानीय कृष्णा नगर थाने में भी एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि तीमारदार किस प्रकार डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं।
अस्पताल के अधीक्षक ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर कृष्णा नगर थाने में तीमारदारों और मरीज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इस घटना ने न केवल डॉक्टर समुदाय को बल्कि आम जनता को भी हैरान कर दिया है। अब महिला डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उठने लगी हैं।