चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: झांसी के मऊरानीपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 45 वर्षीय महिला की उसके ही घर में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब उसका शव कमरे में चारपाई के पास पड़ा मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गले पर चोट के निशान और कमरे में बिखरे कपड़े व चूड़ियां साफ बता रहे थे कि महिला ने आखिरी वक्त तक जान बचाने के लिए संघर्ष किया।
जानकारी के अनुसार महिला का पति और बेटे गुजरात में काम करते हैं और वह गांव के घर में अकेली रहती थी। शनिवार को वह मजदूरी करके लौटी और गणेश पूजा में शामिल होकर रात करीब 10 बजे घर आई थी। रविवार सुबह राजमिस्त्री उसे लेने आया लेकिन दरवाजा न खुलने पर भतीजे को बुलाया गया। भतीजे ने दीवार फांदकर अंदर देखा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी और दरवाजा खुला था।
पुलिस को शक है कि आधी रात के बाद बदमाश बाउंड्री वाल फांदकर घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए। महिला के पति और भतीजे ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है, जिसके बारे में महिला ने कई बार बताया था कि वह शराब के नशे में उसे गालियां देता और परेशान करता था। परिजनों का कहना है कि हत्या के बाद भी वह युवक गांव में घूमता रहा और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी हैं। फिलहाल पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम पति रामस्वरूप के गुजरात से न पहुंच पाने के कारण रविवार को नहीं हो सका। अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे दुष्कर्म समेत बाकी पहलुओं पर भी स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।