चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: प्रदेश में इस साल मई महीने में अब तक बिजली की खपत पिछले साल की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। 21 मई 2024 को जहाँ खपत करीब 10 हजार मेगावाट थी, वहीं इस बार यह घटकर 9 हजार मेगावाट रह गई। बिजली विभाग का कहना है कि इस गिरावट की वजह मौसम में आया बदलाव है, जिससे तापमान कुछ हद तक कम रहा और पंखे-कूलर का इस्तेमाल भी थोड़ा घटा।
इस बार गर्मी के पीक सीजन में प्रदेश में 15,700 मेगावाट तक की बिजली डिमांड पहुंचने का अनुमान है। लेकिन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने दावा किया है कि उन्होंने इस सीजन के लिए 16,015 मेगावाट बिजली की व्यवस्था कर ली है। इसके साथ ही, बिजली सप्लाई में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत 2 लाख सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 250 घरों की छतों पर कुल 14,000 सोलर पैनल लग चुके हैं।
हिसार: सात दिन में 14 लाख यूनिट की बढ़ोतरी
हिसार जिले में बिजली की मांग में तेजी से इजाफा देखा गया है। सिर्फ सात दिनों में यहां बिजली की डिमांड 14 लाख यूनिट तक बढ़ गई है। 13 मई को जहाँ 101 लाख यूनिट बिजली दी गई थी, वहीं 20 मई को ये बढ़कर 1.14 लाख यूनिट हो गई। अभी जिले की कुल डिमांड 1.40 लाख यूनिट के आसपास है। दोपहर और रात में कुछ इलाकों में बिजली कट लग रहे हैं। पिछले साल इसी दिन 1.24 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई थी।
सिरसा: रोजाना एक करोड़ यूनिट की खपत
सिरसा जिले में हर दिन लगभग एक करोड़ यूनिट बिजली की खपत हो रही है। हालांकि अभी तक बिजली आपूर्ति में कोई बड़ी दिक्कत सामने नहीं आई है। दोपहर, शाम और रात के वक्त अलग-अलग एरिया में बिजली कट लगाए जा रहे हैं। पिछले साल मई में बारिश की वजह से गर्मी कम थी और लोड भी घटा हुआ था, तब खपत सिर्फ 50 लाख यूनिट के आसपास थी।
फतेहाबाद: डिमांड के अनुसार सप्लाई
फतेहाबाद जिले में लगभग 4 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत हो रही है। शहर में जितनी मांग है, उतनी बिजली की सप्लाई दी जा रही है। हालांकि दोपहर 12 से शाम 4 बजे और रात 8 से 10 बजे के बीच बिजली कट लग रहे हैं।
चरखी दादरी: ट्रांसफार्मर ओवरलोड, खपत बढ़ी
चरखी दादरी में इस साल गर्मी के साथ बिजली की खपत भी बढ़ी है। अभी जिले में प्रतिदिन 9 लाख यूनिट बिजली इस्तेमाल हो रही है। हालांकि सप्लाई की स्थिति सामान्य है, लेकिन कई जगहों पर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से 2 से 3 घंटे की कटौती हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार डिमांड ज्यादा है।
भिवानी: 60% ट्रांसफार्मर ओवरलोड
भिवानी में तापमान बढ़ते ही बिजली संकट शुरू हो गया है। अब रोजाना 99 लाख यूनिट बिजली खपत हो रही है और शहर के करीब 60 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं। इससे कई इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है।