चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: देहरादून में आयोजित नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ प्रशासन से हेलीपैड के लिए जमीन देने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे हरियाणा के अलग-अलग जिलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जा सकेगा। गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, ताकि हवाई यात्रा और इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर किया जा सके।
विपुल गोयल ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से अब नियमित उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से अपील की कि वे हिसार आकर एयरपोर्ट विस्तार योजनाओं में मदद करें। हिसार एयरपोर्ट के पास लंबा रनवे, अच्छी कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं हैं, जिससे यह उत्तर भारत का एक बड़ा एविएशन हब बन सकता है।
सम्मेलन में विपुल गोयल ने सुझाव दिया कि जहां भी एक्सप्रेसवे और हाइवे बन रहे हैं, वहां एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए रनवे जैसे स्ट्रिप्स भी बनाए जाने चाहिएं। इससे आपातकालीन सेवाओं को तेज़ी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एविएशन सिर्फ सफर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उपयोग खेल और रिक्रिएशनल गतिविधियों में भी हो सकता है।
हरियाणा सरकार भिवानी और महेंद्रगढ़ में इंटरनेशनल स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना रही है और फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी योजना है ताकि पायलट्स की नई पीढ़ी तैयार हो सके। गोयल ने बताया कि हरियाणा अब एविएशन सेक्टर में एक अहम भूमिका निभाने को तैयार है और केंद्र से हर संभव सहयोग की उम्मीद है।