चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ नगर निगम ने पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसमें अब महिलाओं को खास भूमिका दी जाएगी। ‘अमृत मित्र योजना’ के तहत महिलाओं की टीम घर-घर जाकर पीने के पानी के सैंपल इकट्ठा करेगी। यह योजना केंद्र सरकार की AMRUT (अटल मिशन फॉर रिजेनेरेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) स्कीम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहरी जीवन को बेहतर बनाना है। इस पहल का एक बड़ा मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि महिलाएं इस काम के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित होंगी और उन्हें मोबाइल लैब, पहचान पत्र और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। महिला टीमें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक घरों, स्कूलों, कॉलोनियों और संस्थानों से पानी के सैंपल लेंगी। ये सैंपल सेक्टर-39 स्थित वाटर वर्क्स की लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे, जहां इनकी केमिकल और बैक्टीरियल जांच होगी।
महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए सिटी लेवल फेडरेशन (CLF) और एरिया लेवल फेडरेशन (ALF) की टीमों को पैनल में शामिल करने का न्योता दिया गया है। सैंपल्स की पैकिंग, लेबलिंग और दस्तावेजी प्रक्रिया की जिम्मेदारी भी महिला टीमों के पास होगी। मेयर हरप्रीत कौर बबला ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास ना सिर्फ पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा बल्कि महिलाओं को समाज में नई भूमिका निभाने का मौका भी देगा।